वैक्सीन बनाने वाली भारतीय फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ के लिए कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ये वैक्सीन राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेचेगी. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल को ये वैक्सीन 1200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी. मतलब साफ है कि अगर आप प्राइवेट में वैक्सीन लगवाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कम से कम 2400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एक्सपोर्ट के लिए अलग कीमत
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक वैक्सीन एक्सपोर्ट करने की तैयारी में भी है. कंपनी ने कहा है कि वो 15-20 डॉलर की कीमत पर वैक्सीन एक्सपोर्ट करेगी.
कोविशील्ड की कीमत कोवैक्सीन से आधी
इसके पहले सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड अपने दाम पहले ही जारी कर चुकी है. कोविशील्ड की कीमत भारत बायोटेक की वैक्सीन से करीब आधी है. सीरम इंस्टीट्यूट ने ऐलान किया है कि वो राज्य सरकारों को 400 और प्राइवेट हॉस्पिटल को 600 रुपये प्रति डोज के हिसाब से अपनी वैक्सीन देगी.