मुंबई,20 मार्च :मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को बार, रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों से 100 करोड़ रुपए प्रति माह की वसूली जमा कर देने को कहा था।परमबीर सिंह के इस कथित लेटर बम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। माना जा रहा है कि अब गृह मंत्री पद से अनिल देशमुख की भी विदाई तय है।
परमबीर सिंह के लगाए गए आरोप पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर सफाई दी है और स्पष्ट किया है कि मुकेश अंबानी मामले में जांच परमबीर सिंह तक पहुंचने की संभावना है व इस वजह से परमबीर सिंह ने इस तरह का आरोप लगाया है जोकि सरासर गलत है।