चंद्रपुर:28 अगस्त
पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर की ओर से शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस स्टेशन चंद्रपुर क्षेत्र में चलाए गए विशेष मोहीम के तहत 100 पेटी देशी शराब के साथ एक फोर व्हीलर कार तथा एक आयशर ट्रक जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपये है जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार पीएसआय कोडापे को गुप्त सूचना मिली कि फोर व्हीलर आयशर क्रमांक एम एच 20 सी टी 4724 में देशी शराब भर कर बिनबा गेट- रहमतनगर से शहर की ओर लायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 100 पेटी देशी शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया तथा दो आरोपी भागने में कामियाब हुए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है ।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सी.व्ही.बहादुरे के मार्गदर्शन में पीएसआय कोडापे के अगुवाई में गुन्हे अन्वेषण विभाग के कर्मचारियों ने की।