महाराष्ट्र में कोरोना के ११,११९ नए मामले दर्ज

मुंबई:1८ अगस्त
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार,मंगलवार को कोरोना के ११,११९ नए केस सामने आए जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर ६,१५,४७७ हो गए है.राज्य में सोमवार को ४२२ कोरोना मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या २०,६८७ पहुंच गई है जबकि कुल १,५६,६०८ मामले सक्रिय हैं. वहीं,महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ४,३७,८७० मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here