27 से 29 अगस्त तक ले सकेंगे शहरवासी लाभ
चंद्रपुर:शहर के मुख्य मार्ग महात्मा गांधी मार्ग स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में लॉयन्स क्लब ऑफ चंद्रपुर युगल की ओर से शुक्रवार 27 अगस्त से रविवार 29 अगस्त तक तीन दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. लॉयन्स क्लब ऑफ चंद्रपुर युगल की अध्यक्षा रश्मि भंडारी ने बताया कि शिविर में जोधपुर(राज.) के एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.ए. आर. चौधरी व उनकी टीम द्वारा जोड़ों का दर्द , अनिद्रा , सिरदर्द , स्लिप डिस्क , साइटिका , एसिडिटी , थायराइड , घुटने दर्द , ब्लड प्रेशर , डायबिटीज , साइनस , दमा और लकवा आदि विभिन्न रोगों की चिकित्सा एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति द्वारा की जाएगी.शिविर का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक व दोपहर 3.00 बजे से रात 8.00 बजे तक रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए संस्था के मनीष भंडारी( 9850961648), पंकज खजांची(8999031018), भूपेंद्र कोचर(9370977796), अभिषेक बागला(9422135291) से संपर्क करने का आवाहन किया गया है. शहरवासियों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील आयोजकों ने की है.