चंद्रपुर जिला सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

चंद्रपुर:बुधवार 28 जुलाई 2021 को चंद्रपुर जिला सराफा एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र लोढा के नेतृत्व में आयोजित सभा में घोषित की गई. नवनियुक्त कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष घोड़े गुरुजी, ओमप्रकाश सोनी, दीपक मातगी, मनोज डुबरे, विजय चिमडियालवार,राधेश्याम अडानिया, सचिव आशु सागोडे, सचिव व प्रसिद्धि प्रमुख भीवराज सोनी, कोषाध्यक्ष मितेश लोढिया, सह सचिव संजय घोडे, मुनाफ शरीफ शेख, सह कोषाध्यक्ष हिरा सोनी, सतीश गजपुरे, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशीष दसाने,पारस सागोडे, प्रभाकर पालकर, सचिन कावडे , अजय रमेश चौहान, राकेश ताटकोंडावार, अनुप श्रीकोंडावार,सल्लागार मधुकरराव घोडे, भिकुभाई लोढिया, सुभाष शिंदे,अरुण तोडुरवार,संजय सराफ का चयन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here