चंद्रपुर:चंद्रपुर के जिला कारागार में हत्या के आरोप में सजा काट रहे 25 वर्षीय आरोपी ने कारागृह में फांसी लगाकर आज बुधवार दोपहर 2.30 बजे आत्महत्या कर ली. इस घटना से जिला कारागार प्रशासन में खलबली मच गयी है. उमेश दामाजी नैताम ऐसा मृत आरोपी का नाम है, यह आरोपी गड़चिरोली जिले के धानोरा तहसील के साखरी टोला का रहिवासी है.
उमेश नैताम यह आरोपी हत्या के आरोप में चंद्रपुर के जिला कारागार वर्ग -1 में कई दिनों से सजा काट रहा था,लेकिन आज अचानक कारागृह परिसर के बाथरूम में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की.इस घटना की जानकारी कारागार के वरिष्ठ अधिकारीयों को मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर दाखिल हुए और तत्काल मृतक को जिला सामान्य अस्पताल में दाखल किया. इस घटना की आगे की जांच जेल प्रशासन कर रहा है.