जेसीआई चंद्रपुर गरीमा की संकल्पना;कोरोना महामारी में आर्थिक राहत देने का प्रयास

चंद्रपुर:पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने आम नागरिकों को आर्थिक रूप से बेहाल करने के बाद इस वर्ष भी कमोबेश यही स्थिती है। ऐसे में नागरिकों और व्यापारियों को आर्थिक रूप से राहत देने की दृष्टि से सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहनेवाली सामाजिक संस्था जेसीआई चंद्रपुर गरीमा ने डिस्काऊंट कार्ड की संकल्पना लायी है। इस कार्ड के माध्यम से शहर के चुनिंदा व्यापारिक प्रतिष्ठान-दुकानों से खरीददारी करने पर नागरिकों को 10 प्रतिशत रियायत मिलेगी। साथ ही कोरोना के दौर में मंदा चल रहा व्यापार को बुस्टर देने का काम करेगा।
जेसीआई चंद्रपुर गरीमा की अध्यक्षा जेसी डॅा. ऋजुता मुंधडा ने बताया कि इस संकल्पना से नागरिकों को आर्थिक राहत, तो व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही संगठऩ को आर्थिक सहयोग मिलेगा। डिस्काऊंट कार्ड को मात्र पांच सौ रूपए में जेसीआई सदस्य अथवा अन्य नागरिक खरीद सकते है। इस कार्ड के माध्यम से शहर कई प्रतिष्ठान-दुकानों से खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत तक डिस्काऊंट मिलेगा। इस उपक्रम से कई व्यापारी प्रतिष्ठान जुड रहे हैं। नागरिक भी कार्ड खरीद रहे हैं। यह कार्ड 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक वैध रहेगा। इस उपक्रम में सचिव जेसी राधिका सारडा, कोषाध्यक्ष जेसी निधी टंडन आदि का सहयोग रहा। इसकी और अधिक जानकारी के लिए उपक्रम के प्रकल्प निर्देशक जेसी हेमा राजा,जेसी डॉली डोडानी, जेसी रेणुका राठी आदि से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here