चंद्रपुर:शुक्रवार रात 11.00 बजे Whatsapp ने अचानक काम करना बंद कर दिया। कई यूजर्स इस दौरान परेशान रहे। लोग यही सोच रहे थे कि शायद उनके फोन में कुछ खराबी आ गई है लेकिन यह खराबी Whatsapp में थी। यह तकनीकी खामी करीब 40 मिनट तक रही। देश व दुनिया के लाखों यूजर्स इस दौरान कशमकश में रहे। आखिर जब वाट्सऐप की सेवाएं बहाल हुईं तो लोगों के मोबाइल पर आधे घंटे से रुके हुए मैसेज डिलीवर होना शुरू हुए।