चंद्रपुर:शहर सीमा से लगे नागपुर मार्ग स्थित प्रसिद्ध लखमापुर हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है।मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हुई है।चौबीसों घंटे चहल पहल रहने वाले इस मार्ग पर प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की घटना ने परिसर के नागरिकों के साथ ही शहरवासियों को भी आश्चर्य में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 4 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर वहां रखी दो दानपेटियाँ लेकर रफूचक्कर हो गया।इन दो दानपेटियों में अंदाजन 30 से 40 हजार रुपये होने की जानकारी मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने दी।इस संदर्भ में मंगलवार 5 जनवरी की सुबह रामनगर पुलिस स्टेशन में मंदिर समिति के सुरेश शर्मा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।शर्मा की शिकायत पर पुलिस दल तुरंत हरकत में आया और श्वान की मदद से चोरी के घटना को अंजाम देनेवालों तक पहुंचने की कोशिश पुलिस विभाग द्वारा की गई।फिलहाल आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है।शहर व परिसर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग पहले ही परेशान है और उसमें मंदिर में हुई चोरी की घटना से लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है।