चंद्रपुर,30 सितंबर:महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नवरात्रि में डांडिया-गरबा व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। गणेशोत्सव की तरह नवरात्रोत्सव भी साधारण तरीके से मनाया जाएगा। हालांकि दशहरे के दिन रावण दहन की अनुमति सरकार ने दी है।महाराष्ट्र सरकार की ओर से नवरात्रोत्सव सहित अन्य त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।इसके मुताबिक सार्वजनिक नवरात्रोत्सव के तहत पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा 4 फुट से अधिक ऊंची नहीं हो सकती है,जबकि घरों में 2 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की जा सकती है।
सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मुर्ति की स्थापना व विसर्जन के दौरान शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकेगी।सार्वजनिक पंडालों में सैनीटाइजर की व्यवस्था व सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। नवरात्रोत्सव के अवसर पर हर साल आयोजित किए जाने वाले गरबा-डांडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।इसके ऐवज में रक्तदान शिविर रक्तदान जैसे उपक्रम आयोजित करने की अपील महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई है।