चंद्रपुर,7 सितंबर:
चंद्रपुर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए चंद्रपुर जिले में लॉकडाउन लगेगा या जनता कर्फ्यू होगा इसपर गत एक सप्ताह से अनेक कयास लगाए गए।3 सितंबर से जिले में लॉकडाउन की घोषणा जिला पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने की थी। परंतु आज तक जिला प्रशासन की ओर से सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर निर्णय नहीं हो पाने के चलते आखिरकार आज 7 सितंबर को ‘जनता कर्फ्यू’ पर अंतिम निर्णय लेने हेतु दोपहर 3.00 बजे नियोजन भवन में जिला प्रशासन के आला अधिकारी,चंद्रपुर व बल्लारपुर शहर के प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न होने जा रही है।इस बैठक में लिए जानेवाले निर्णय की ओर जिलावासियों का ध्यान लगा है।