चंद्रपुर:चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले एक सप्ताह में चंद्रपुर जिले में सैकड़ों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की पूरी कोशिश है कि वह कोरोना पर किसी भी प्रकार से नियंत्रण पा सके। लेकिन यहां पर अभी तक कोई खास सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही थी ।जिसके चलते आज पालकमंत्री विजय वडेटटीवार व जिला प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें 3 सितंबर से चंद्रपुर जिले में सात दिनों का कड़क लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।
चंद्रपुर जिले में बीते एक सप्ताह में आए आंकड़ों ने स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।