चंद्रपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य घरगुती गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन

चंद्रपुर:21 अगस्त

चंद्रपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य घरगुती गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया है।
उक्त स्पर्धा केवल चंद्रपुर शहर वासियों के लिए ही आयोजित की गई है। स्पर्धा में स्पर्धक को अपने घरगुती गणेश की फोटो निकालकर व्हाट्स एप पर भेजनी है । सजावट में कोरोना जनजागृति एवं पर्यावरण पूरक सजावट को प्राधान्यता दी जाएगी।प्राप्त हुई फोटो में से 15 उत्कृष्ट स्पर्धकों के घर निर्णायक कमेटी भेट देकर उनमें से अंतिम पांच विजेताओं का चुनाव करेगी। स्पर्धा के विजेताओं को प्रथम 11,111रू, द्वितीय 7,777 रू, तृतीय 4444 चतुर्थ 2222 और पांचवा पुरस्कार 1,111रू रखा गया है।
इच्छुक स्पर्धक को दिनांक 26 अगस्त 2020 तक अपने गणेश के फोटो निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर पर अपने नाम पत्ते व फोन नंबर के साथ भेजने हैं, केतन 9970790037, शुभम 9021231661,वैभव 8180051173।
स्पर्धा के पुरस्कार दिनांक  28 अगस्त 2020 को किए जाएंगे।
ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने इस स्पर्धा का लाभ लेने की अपील रितेश तिवारी ,अध्यक्ष,चंद्रपुर शहर (जिल्हा) कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here