महाराष्ट्र में कोरोना के ८,४९३ नए मामले दर्ज

मुंबई: १७ अगस्त
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार,सोमवार को कोरोना के ८,४९३ नए केस सामने आए जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर ६,०४,३५८ हो गए है.राज्य में सोमवार को २२८ कोरोना मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या २०,२६५ पहुंच गई है जबकि कुल १,५५,२६८ मामले सक्रिय हैं. वहीं,महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ४,२८,५१४ मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here