चंद्रपुर: 42 वर्ष पूर्व आज के ही दिन 15 अगस्त 1981 को हिंदी पत्रकारिता के क्षितिज पर साप्ताहिक अखबार ‘चंद्रपुर एक्सप्रेस’ का उदय हुआ और उसने निष्पक्ष,निर्भिक एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का अपना वादा निभाते हुये पूरी जिम्मेदारी,मजबूती और जबाबदेही के साथ 43 वें वर्ष में पहला कदम रखा है। 42 वर्ष का यह लम्बा सफर कम चुनौतियों से भरा नहीं था। लेकिन पाठकों, विज्ञापनदाताओं और हितैषियों के प्यार और सहयोग के संबल के भरोसे उसने अपना यह सफर तय किया है। उसे इस बात पर गर्व है कि विभिन्न कठिनाईयों से भरा यह लम्बा सफर तय करते समय उसने समूची पत्रकारिता के आदर्शों पर आंच आये ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया। न कोई व्याभिचारी समझौता किया और न ही पत्रकारिता की गरिमा को कम करनेवाला कोई अवांछीत कदम उठाया। आसान नहीं था। सहज भी नहीं था। फिर भी ‘सा.चंद्रपुर एक्सप्रेस’ ने आदरणीय बाबूजी स्व.श्री. श्रीनिवास जी तिवारी व्दारा दिखाया गया सत्य, विश्वसनीय और रचनात्मक पत्रकारिता का रास्ता नहीं छोड़ा और वों उसपर आगे बढ़ता रहा। आज अपनी 42 वीं वर्षगाँठ पर उसी रास्ते पर आगे बढ़ते रहने का अपने सुधी पाठकों से वादा करता है।
पत्र पंडित और नैतिक पत्रकारिता के आदर्श संवाहक तथा सा.‘चंद्रपुर एक्सप्रेस’ के संस्थापक संपादक स्व. श्रीनिवास जी तिवारी ने अपने जीवनकाल में पत्र के लिए जो उद्देष्य,लक्ष्य और मानदंड निश्चित किये थे उन्हीं के प्रति अपनी निष्ठा,प्रतिबध्दता और जबाबदेही प्रदर्शित करते हुये उसने उनके निधन के बाद भी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी यात्रा जारी रखी और चंद्रपुर-विदर्भ क्षेत्र की पत्रकारिता में अनेक सम्मानित उपलब्धियां हासिल की। आदर्श,रचनात्मक एवं सकारात्मक पत्रकारिता के प्रति जीवंत प्रतिबध्दता की मशाल को जुझारू तेवरों के साथ रोषन रखा। उसकी आजाद कलम ने सामाजिक न्याय के लिए असहिष्णुता,जातिवाद, अंध धार्मिकता और भेदभाव के खिलाफ सतत संघर्ष किया है और उसे आगे भी जारी रखने का उसका वादा है। पत्रकारिता गौरव आदरणीय बाबूजी श्री. श्रीनिवास जी तिवारी ने अपने जीवनकाल में (याने 15 अगस्त 1981 से 15 जनवरी 2000 के बीच) सा.चंद्रपुर एक्सप्रेस की पत्रकारिता को अन्याय, अत्याचार व अनाचार के खिलाफ संघर्ष का ऐसा स्वरूप प्रदान किया कि उसने समूची पत्रकारिता को अलोकित करके रख दिया था। पत्र ने वही संघर्ष आज भी जारी रखा है और आगे भी जारी रखने का उसका वादा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि आदरणीय बाबूजी जैसी ऊंचाई वाली दबंग पत्रकारिता वर्तमान दौर में संभव नहीं है,मगर सा.चंद्रपुर एक्सप्रेस का प्रयास हमेशा ही उस ऊंचाई तक पहुंचने का रहा है। माना कि उनसे बराबरी संभव नहीं है। लेकिन उस ऊंचाई को छूने का प्रयास तो कर सकते है ना! बाबूजी के स्वर्गवास के बाद के 23 साल इसी जद्दोजहद में बिते है। सा.‘चंद्रपुर एक्सप्रेस’ को एक नया और निखरा रूप देने का प्रयास निरंतर जारी है ताकि वो नये जमाने की पसंद बन सके। नये विचारों एवं अत्याधुनिक टेक्नोलाजी के साथ आगे बढ़ सके। नयी चुनौतियों का सामना कर सके। समाज में लाख बुराईयां सही मगर कुछ अच्छाईयां भी तो है। उनको खोजकर उन्हें बढावा देने का काम सा.‘चंद्रपुर एक्सप्रेस’ सामाजिक दायित्व के निर्वाह की भावना से करते आया है, आगे भी करते रहनेवाला है। वो किसी भी राजनीतिक विचारधारा से बंधा हुआ नहीं है। वो भी ‘सबका साथ,सबका विकास,’ में विश्वास रखता है। इसीलिए केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों के प्रचार प्रसार में पूरा योगदान दे रहा है। आगे भी देता रहनेवाला है। सा.चंद्रपुर एक्सप्रेस राष्ट्रीय विचारधारा में अटूट विश्वास करता है। उसके साथ कोई समझौता नहीं कर सकता। स्व.बाबूजी भले ही राजनीति वाले आदमी थे, मगर उन्होंने कभी भी राजनीति को अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता के आड़े नहीं आने दिया। सामाजिक जनजागरण ही उनकी पत्रकारिता का लक्ष्य रहा! पत्र आज भी उसी पथ पर चल रहा है और चलते रहनेवाला है। उसे इस बात का पूरा विश्वास है कि जब तक पाठकों,विज्ञापनदाताओं एवं शुभचिंतकों का प्रेम और आशीर्वाद उसके साथ है तब तक वो अपने किसी भी संकल्प में असफल होनेवाला नहीं है। उनका प्रेम,मार्गदर्शन और सहयोग ही उसकी असली पूंजी,सही ताकत और हिम्मत है। उसीके बुते पर वो अपनी सटीक,जुझारू व विश्वसनिय पत्रकारिता से पत्रकारिता के क्षेत्र को आलोकित करता रहेगा।
*’43′ वें वर्धापन दिन के अवसर पर समाचार पत्र की वेबसाइट व न्यूज़ पोर्टल ने पूर्ण किए 3 वर्ष ‘*
कोविड-19 (कोरोना) काल के समय पाठकों तक ऑनलाइन खबरें पहुँचाने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2020 को साप्ताहिक चंद्रपुर एक्सप्रेस की वेबसाइट www.chandrapurexpress.in व न्यूज़ पोर्टल का लोकार्पण अखबार के संस्थापक संपादक स्व.श्री श्रीनिवासजी तिवारी की धर्मपत्नी व प्रधान संपादक सुनील तिवारी की माता जी श्रीमती कौशल्या तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया था। उसे भी आज 3 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए सभी पाठकों, हितचिंतकों व विज्ञापनदाताओं का मन:पूर्वक धन्यवाद..!