नई दिल्ली:अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ गई है. फेसबुक ने WhatsApp यूजर्स के लिए नई Terms and Policy लागू करने का फैसला किया है. भारत में यूजर्स को 5 जनवरी से ही WhatsApp पर नई शर्तों को एक्सेप्ट करने के लिए नोटिफिकेशन आने लगे हैं. अगर आपने इसे अगले दो दिनों के भीतर एक्सेप्ट नहीं किया तो WhatsApp नहीं चला पाएंगे.
8 जनवरी है डेडलाइन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp यूजर्स को मंगलवार देर शाम से ही नई पॉलिसी लागू होने के मैसेज आने लगे हैं. नई शर्तों को एक्सेप्ट करने या बाद में एक्सेप्ट करने का ही ऑप्शन दिया गया है. यानी इन्हें नहीं मानने का ऑप्शन नहीं है. अगर आप नई शर्तों को 8 जनवरी तक एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो WhatsApp नहीं चला पाएंगे.
क्या है नई पॉलिसी
WhatsApp के नए नियम व शर्तों में कहा गया है कि अब आपके डेटा को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के साथ ज्यादा इंटेग्रेट किया जाएगा. यानी अब WhatsApp का डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इस्तेमाल हो सकेगा.