मुंबई: 20 अगस्त
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार,बुधवार को कोरोना के 14,492 नए केस सामने आए जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 6,43,289 हो गए है.राज्य में गुरुवार को 326 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 21,359 पहुंच गई है जबकि कुल 1,62,491 मामले सक्रिय हैं. वहीं,महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 4,59,124 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए है.