अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर के जिला अस्पताल में आग लग गई है, जिसमें 10 मरीजों की मौत हो गई है. आग अस्पताल के ICU में लगी है, जिसमें 17 मरीज भर्ती थे. कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल में आग लगी है. 10 लोगों की मौत हो गई है. आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है या नहीं. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.बता दें कि सिविल हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.