चंद्रपुर के पूर्व नगराध्यक्ष पं.गयाचरण त्रिवेदी उर्फ धुन्नू महाराज का 86 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते आज मंगलवार दिनांक 5 अक्टूबर की रात निधन हाे गया.उनके पीछे पत्नी, दो पुत्र व भरा-पूरा परिवार है.श्री गयाचरणजी त्रिवेदी कई वर्षों तक चंद्रपुर के नगराध्यक्ष रहें. सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने में उन्हें गहरी रुचि थी. नगराध्यक्ष के रुप के कार्य करते हुए उन्हाेंने कई लाेगाें काे राेजगार उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. चंद्रपुर शहर की विशेष पहचान कायम करने में व शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में उन्होंने महत्वपूर्ण याेगदान दिया.उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 6 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे उनके जटपूरा वार्ड स्थित निवासस्थान से शांतिधाम के लिए निकलेगी.
साप्ताहिक चंद्रपुर एक्सप्रेस व समस्त तिवारी परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि!