नई दिल्ली:सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी कर दिया है. अपने ट्विटर अकाउंट से शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा है कि दो विषयों के बीच छात्रों को समय देने की कोशिश की गई है, जिससे छात्रों पर ज्यादा बोझ ना पड़े. CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी. सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम कर चुका है.
4 मई से 10 जून तक परीक्षा
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र परीक्षा की तारीखों की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे.
सिलेबस घटाया
सीबीएसई अप्रैल के महीने में छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है. यही कारण है कि परीक्षा में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले सवाल होंगे.
डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें.
– अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे.