नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी हैं. वह पहले ही जानकारी दे चुके थे कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी और एग्जाम डेट्स मार्च के बाद भी हो सकती हैं.