मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में जिम और फिटनेस सेंटर खोलने को हरी झंडी दे दी है। सीएम ने दशहरा के दिन यानी कि 25 अक्टूबर से राज्य में सभी फिटनेस सेंटर और जिम खोलने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि इसी के साथ उन्होंने कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यह भी सामूहिक रूप से कोई भी एक्टीविटी न करने के आदेश भी दिए हैं।
जिम में जाने वालों को करना होगा इन नियमों का पालन
ठाकरे ने कहा, सामूहिक एक्सरसाइज जैसे जुम्बा, स्टीम बाथ, सोना बाथ, योगा जैसी एक्टीविटीज करने की अनुमति नहीं होगी। सीएम ने आदेश जारी कर कहा कि जिम और फिटनेस सेंटर के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (Standard operating procedure) बनाई गई है जिसका कड़ाई से पालन करना होगा। SOP के दिशा निर्देशों में जिम में मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा अनिवार्य होगा। जिम में हर एक घंटे के बाद वर्कआउट के लिए प्रयोग करने वाले इक्विपमेंट्स को सैनेटाइज करना होगा। रात में जिम और फिटनेस सेन्टर बंद होने के बाद पूरी तरीके से सेनेटाइज करना होगा।