चंद्रपुर,7 सितंबर:
चंद्रपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार 10 सितंबर से लेकर रविवार 13 सितंबर तक चार दिनों के लिए चंद्रपुर व बल्लारपुर शहर में जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस विषय को लेकर आज 7 सितंबर को चंद्रपुर के जिलाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों,राजनीतिक दलों व व्यापारी संगठनाओं के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में संपन्न हुई। बैठक में सभी ने एकमत से कोरोना को रोकने के लिए चंद्रपुर व बल्लारपुर शहर में चार दिन का कड़ा जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।